लेखक राजकुमार शर्मा ने पुस्तक भ्रांति हरियाणा साहित्य अकादमी के चेयरमैन को भेंट की

लेखक राजकुमार शर्मा ने पुस्तक भ्रांति हरियाणा साहित्य अकादमी के चेयरमैन को भेंट की

रोहतक, गिरीश सैनी । पुस्तक 'भ्रान्ति' के लेखक राज कुमार शर्मा ने हरियाणा साहित्य अकादमी के चेयरमैन कुलदीप चंद अग्निहोत्री से मुलाक़ात कर उन्हें अपनी पुस्तक की प्रति भेंट की। चेयरमैन अग्निहोत्री ने कहा कि पुस्तक 'भ्रान्ति' के 23 अध्यायों में मुख्य किरदार कुम्भा की अनोखी कहानी को समेटा गया है। कुम्भा इतिहास में स्नातक करने के उपरांत अपनी गृहनगरी, दोस्त और यहां तक कि परिवार भी छोड़, ऐसी जगह की तलाश में निकल पड़ता है जो उसने अपने सपनों में कई बार देखी है। एक ऐसी जगह जहां उन्नति है, बाजार-व्यापार है और भीड़ की चकाचौंध में दिखती सुनहरे काल के भारत की तस्वीर है। कौशल और विकास से पूर्ण ऐसे स्थान की खोज कुम्भा को कर्नाटक राज्य के हम्पी में ले आती है। कहानी रोचक मोड़ और दिलचस्प किरदारों से पूर्ण है। 
लेखक राजकुमार शर्मा ने बताया कि उनकी यह पुस्तक भौतिकवादी दुनिया और आभासी व्यावहारिक जीवन के बीच अंतर को समझने और एक अच्छे नागरिक के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए युवाओं में आत्म-बोध लाने का प्रयास है।