समरगोपालपुर में उद्यान विभाग के फलों की नीलामी 9 मई कोः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

समरगोपालपुर में उद्यान विभाग के फलों की नीलामी 9 मई कोः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि गांव समरगोपालपुर स्थित उद्यान विभाग की एचटीजीएच में स्थित 319 अमरूद, 77 बेर, 50 अनार व 13 बेर के पौधों के फलों की नीलामी 9 मई को सुबह 11 बजे विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. हेमेंत की अध्यक्षता में नर्सरी के प्रांगण में की जाएगी। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए उद्यान विकास अधिकारी ज्वाला सिंह के मोबाइल 80594-57861 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए फलों की नीलामी में प्रत्येक बोलीदाता द्वारा अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। बिना आधार कार्ड कोई भी बोलीदाता बोली में भाग नहीं ले सकेगा। बोली में भाग लेने से पहले प्रत्येक बोलीदाता को 10 हजार रुपए धरोहर राशि के रूप में जमा करवानी होगी। असफल बोलीदाता को बोली के उपरांत धरोहर राशि वापिस कर दी जाएगी। बोली की अन्य शर्ते मौके पर सुनाई जाएगी।