घुसकानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब शुरु

घुसकानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब शुरु

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल लैब) की शुरुआत की जा रही है। भारत सरकार की इस केंद्रीय पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और सृजनात्मकता का विकास करना है।


उपायुक्त ने बताया कि अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है, जो स्वरोजगार और प्रतिभा उपयोग जैसी योजनाओं के माध्यम से नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है।

 

प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस सत्र में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने समूह में 56 नवीन एवं सृजनात्मक प्रोजेक्ट्स तैयार किए हैं, जो न केवल नए विचारों पर आधारित हैं, बल्कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को भी ध्यान में रखते हैं। छात्रों को एटीएल की अवधारणाओं को समझने के लिए नि:शुल्क अध्ययन सामग्री भी प्रदान की जा रही है। उप-प्राचार्य फिरोज खान ने बताया कि विद्यालय की 10 टीमों ने वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और समृद्ध भारत जैसे विषयों पर अपने प्रोजेक्ट्स तैयार किए हैं।