जरूरतमंद दिव्यांगजनों को हर हाल में उपलब्ध कराएंगे सहायता उपकरणः एडीसी नरेंद्र कुमार
रेडक्रॉस भवन परिसर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष जांच शिविर लगाया।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति द्वारा एलिम्को कंपनी, भारत सरकार के सहयोग से रेडक्रॉस भवन परिसर में दिव्यांगजनों की जांच के लिए आयोजित शिविर में जिलेभर से सैकड़ों दिव्यांगजनों ने पहुंच कर अपनी जांच करवाई।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष धीरेंद्र खडख़टा के मार्गदर्शन में आयोजित दिव्यांग जांच शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी, सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि इस शिविर में जरूरतमंद सैकड़ों दिव्यांगों को आने वाले समय में निशुल्क बैटरी से संचालित रिक्शा, व्हील चेयर के अलावा कान की मशीन सहित अनेक उपकरण मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगजनों के साथ है और जिन दिव्यांगों को कोई भी दिक्कतें हैं, उन सभी का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजन के नए मेडिकल कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, उसके लिए विशेष कैंप लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
हरियाणा रेडक्रॉस समिति के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी रोहतक द्वारा जो सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, उनकी पहचान राज्यभर में है। रक्तदान के क्षेत्र में रोहतक जिला काफी आगे है।
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने कहा कि किसी भी दिव्यांग को कोई भी आवश्यकता है, तो वह उनके कार्यालय में आकर मिल सकते हैं। इस दौरान सैकड़ों वॉलिंटियर, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा ने जरूरतमंदों की नेत्र जांच भी की।
रेडक्रॉस सचिव श्यामसुंदर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन दिव्यांगजन का पंजीकरण हुआ है, उन्हें सूचित किया जायेगा और जिनका पंजीकरण अभी तक नहीं हो पाया है, वह किसी भी कार्य दिवस पर अपने दस्तावेज जमा करवाएं। इस दौरान डीटीओ रवि दत्त, प्रॉजेक्ट मैनेजर प्रीति, डॉ. लतेश, लाइफ मेंबर चेतना, रितु सैनी, मिथलेस, डॉ नेहा, चमत्कार सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


