विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता 23 दिसंबर को रोहतक में
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता 23 दिसंबर को रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ज्ञानचंद गुप्ता 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय सुनारियां रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन (धर्मशाला) में कुलदेवी मां लक्ष्मी के मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत दोपहर बाद साढ़े 3 बजे विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय कैनाल विश्राम गृह में प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से संवाद करेंगे।
Girish Saini 

