डीसी के निर्देशानुसार जिला के सभी बाल देखरेख संस्थानों में नववर्ष मनाया
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार जिला के सभी बाल देखरेख संस्थानों में नव वर्ष उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नये साल की शुरुआत संस्थानों में रह रहे बच्चों के साथ केक काटकर की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने बच्चों को संदेश दिया कि नया साल सिर्फ़ कैलेंडर बदलने के बारे में नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन को एक नई दिशा देने का अवसर है। यह नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का समय है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह ने अपने संदेश में बच्चों से कहा कि हम सब मिलकर इस नए साल को अपने और समाज के लिए बदलाव का साल बनाएं। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा सभी बाल देखरेख संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Girish Saini 

