इंटर डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता में आर्यन, लक्ष्मी व इशानी की टीम ने बाजी मारी
पल्लवी, तनिशा व दिव्या की टीम को मिला बेस्ट मेमोरियल पुरस्कार।

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग में आयोजित दो दिवसीय इंटर डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 शुक्रवार को संपन्न हो गई।
प्रतियोगिता की कंवीनर प्रो. अनुसूया यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आर्यन, लक्ष्मी व इशानी की टीम विजेता बनी। ताशु को बेस्ट रिसर्चर का खिताब मिला तथा वक्ता को बेस्ट स्पीकर चुना गया। पल्लवी, तनिशा व दिव्या की टीम को बेस्ट मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दीपिका, विशाखा व स्नेहा शर्मा को रनर-अप का खिताब मिला। नेहा, पायल व निशा की टीम को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में सीजेएम डा. तरन्नुम खान, जगन्नाथ विवि के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. वी.के. अग्रवाल और सीडीएलयू के पूर्व डीन प्रो. जगबीर जाखड़ शामिल रहे। प्रो. वी.के. अग्रवाल ने समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को एक सफल वकील बनने के लिए आवश्यक गुणों, तकनीकों एवं व्यावसायिक उत्कृष्टता का महत्व बताया।
विधि विभागाध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र सिंह ढुल ने स्वागत भाषण दिया। मंच संचालन मूट कोर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन ने किया। कंवीनर डा. अनुसूया यादव ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। आभार प्रदर्शन मेट कोर्ट सोसाइटी की सचिव अंकिता ने किया।