इंडो नेपाल थिएटर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रोहतक के कलाकार रवाना

डीआईपीआरओ संजीव सैनी ने दिखाई हरी झंडी।

इंडो नेपाल थिएटर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रोहतक के कलाकार रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। नेपाल के काठमांडू में 23 जनवरी से होने वाले दो दिवसीय इंडो नेपाल थिएटर फेस्टिवल में रोहतक की सप्तक कल्चरल सोसाइटी अपने विख्यात नाटक गधे की बारात और एकल नाटक दयाशंकर की डायरी की प्रस्तुति देगी। ये जानकारी दोनों नाटकों के निर्देशक एवं रंगकर्मी विश्व दीपक त्रिखा ने दी।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी ने हरी झंडी दिखाकर नाटक की टीम को काठमांडू के लिए रवाना किया। डीआईपीआरओ संजीव सैनी ने कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि विश्व दीपक त्रिखा के नेतृत्व में सप्तक के कलाकार देश ही नहीं, विदेशों में भी भारतीय संस्कृति का परचम लहरा चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि रोहतक के कलाकार नेपाल के कला प्रेमियों के दिलों में गहरी छाप छोड़ कर आएंगे। इस दौरान सप्तक के अध्यक्ष अविनाश सैनी, जेवलिन खिलाड़ी गुलशन शर्मा, अमित दहिया, गुलाब सिंह, सुभाष नगाड़ा मौजूद रहे।

भारत और नेपाल के बीच स्थापित मजबूत सांस्कृतिक संबंधों को और गहरा करने के उद्देश्य से काठमांडू जा रहे इस नाट्य दल में सुकुमार शर्मा, विकास रोहिल्ला, जगदीप, शक्ति सरोवर त्रिखा, तरुण पुष्प त्रिखा एवं राजेश कुमार शामिल हैं। नाट्य दल 22 तारीख को नेपाल पहुंचेगा और नाट्य प्रस्तुति के बाद 26 जनवरी को वापस लौटेगा।