यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में प्राचार्य पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू द्वारा विवि परिसर स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में प्राचार्य के पद पर नियुक्ति के लिए योग्य एवं अनुभवी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के प्राचार्य पद पर नियुक्ति कार्यकाल आधारित होगी, जिसकी अवधि तीन वर्ष या नियमित नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, होगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक उप कुलसचिव, गैर शैक्षणिक, स्थापना शाखा में पहुंचा सकते हैं। योग्यता, वेतन, आवेदन की प्रक्रिया, चयन मानदंड एवं अन्य शर्तों एवं विवरणों से संबंधित जानकारी विवि वेबसाइट पर उपलब्ध है।