जवाहर नवोदय विद्यालय में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन 21 अक्टूबर तकः उपायुक्त सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि गांव घुसकानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट (लेस्ट) -2026 के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 अक्टूबर की गई है। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र पात्र होंगे। उपरोक्त कक्षाओं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 22 व 23 अक्टूबर को दोनों दिनों के लिए शुद्धिकरण के लिए करेक्शन विंडो खोली जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।
प्राचार्य एस.एस. शेखावत ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के छठी से बारहवीं कक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत पूर्णतया आवासीय इस विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा, भोजन, आवास, पुस्तकालय, खेलकूद एवं अन्य सभी शैक्षिक सुविधाएं पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जाती है।
Girish Saini 

