एमडीयू के 17 स्नातक व एकीकृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई
कुलपति ने किया प्रॉस्पेक्टस का विमोचन।

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 10+2 उपरांत संचालित होने वाले 17 स्नातक एवं पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रमों की प्रवेश विवरणिका (प्रॉस्पेक्टस) का औपचारिक विमोचन वीरवार को किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण, नवाचार युक्त एवं रोजगारोन्मुख शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने बताया कि कुल 17 कार्यक्रमों में लगभग 1450 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जा रही है, जिनमें से 12 कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए भी खुले हैं। इनमें बीए (अंग्रेजी), बीए (आर्थिक विज्ञान), बीए (लोक प्रशासन), बीए (इतिहास), बी.एससी. (गणित), बी.एससी. (सांख्यिकी), बी.एससी. (जेनेटिक्स), बीएफए (चित्रकला), बी.कॉम, बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज और बीसीए शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 19 मई 2025 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून 2025 है। वहीं, विदेशी छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून 2025 है। प्रवेश परीक्षाएं 19 से 23 जून तक होंगी और परिणाम 27 जून को घोषित होंगे। पहली काउंसलिंग 1 जुलाई को होगी और कक्षाएं 15 जुलाई से आरंभ होंगी।
5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रमों में मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, पांच वर्षीय एलएलबी शामिल हैं। 4 वर्षीय शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में बी.ए. बी.एड. एवं बी.कॉम. बी.एड हैं, जिनमें प्रवेश एनसीईटी-2025 के स्कोर के आधार पर होगा। साथ ही, गुरुग्राम स्थित एमडीयू-सीपीएएस में भी बीबीए एवं पांच वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
प्रो. ए.एस. मान ने बताया कि बी.टेक और बी.फार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी, पंचकूला के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। प्रवेश विवरणिका, पाठ्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी और ऑनलाइन आवेदन लिंक विवि वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।