यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन 25 अगस्त तक
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में सत्र 2025-26 में चार वर्षीय स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों, पांच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों, स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए पोर्टल ओपन हो गया है।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन काउंसलिंग 27 अगस्त को होगी। पाठ्यक्रमों एवं रिक्त सीटों की संख्या समेत विस्तृत जानकारी विवि वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Girish Saini 


