एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन 25 अगस्त तक

एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन 25 अगस्त तक

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेक्टर-40, गुरुग्राम स्थित एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज़ (एमडीयू-सीपीएएस) में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) 2 वर्षीय कार्यक्रम की 80 तथा एमबीए एग्जीक्यूटिव इवनिंग प्रोग्राम की 20 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

एमडीयू-सीपीएएस के निदेशक प्रो. प्रदीप के. अहलावत ने बताया कि इन सीटों के लिए अभ्यर्थी 25 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए काउंसलिंग 27 अगस्त 2025 को सुबह 9:30 बजे से गुरुग्राम स्थित परिसर में आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन विवि वेबसाइट पर कर सकते हैं।