अपना समय    

अपना समय    
निर्मल सिद्धू कनाडा।

अय दोस्त,
हो सके तो तुम मुझे
अपना समय दिया करो,
बात ये
दूसरों को दिये गये समय की नहीं
बल्कि तुम्हारे अपने समय की है,
वो समय
जिसके तुम मालिक हो
जो तुम्हारा अपना है
जिस पर, तुम्हारा ही अधिकार है
जिसे देने में
तुम्हे कोई हिचकिचाहट न हो
और जिसे देकर
तुम्हे कोई पछतावा भी न हो
क्यों,
क्योंकि
अपना समय बहुत ही स्वच्छन्द
निडर और बेबाक होता है,
इसमे अपना ही अपनापन होता है
जज़्बों का एक अनूठा सा
दीवानापन होता है,
एक दूसरे को समझने में
आसानी होती है
दुनिया को जांचने व परखने की
क्षमता होती है,
और तो और
अपना समय देने से
रिश्तों को मज़बूती मिलती है
समस्यायों से निपटने की
नई राहें निकलती हैं,
याद रखना
वक़्त की गर्दिश में
अपने समय का रंग कभी
खोया नहीं करता,
अपनो को अपना समय देने से बेहतर
कोई और तुहफ़ा हो नहीं सकता,
इसलिये अय दोस्त
तुम मुझे अपना समय दिया करो
अपना समय दिया करो
अपना समय दिया करो......

-निर्मल सिद्धू कनाडा