नेहरू युवा केंद्र की विकसित भारत भाषण प्रतियोगिता में अन्नू प्रथम
हिसार : नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्लोबल संस्थान में विकसित भारत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हिसार के आज़ाद नगर की अन्नू प्रथम रही जबकि दूसरे स्थान पर सचिन रहे, तृतीय रही कुसुम! इस अवसर पर निर्णायकों ने अच्छे भाषण के टिप्स भी दिये।
Kamlesh Bhartiya 


