भाजपा रोहतक ज़िला इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा

भाजपा रोहतक ज़िला इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सनसिटी स्थित भाजपा कार्यालय ‘‘मंगल कमल’’ में जिला रोहतक इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा ज़िला प्रभारी सतेंद्र परमार द्वारा की गई। इस दौरान प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक भी विशेष रूप से मौजूद रहे। 

नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों में उदयभान मलिक, नवीन ढुल, सुखबीर चंदेलिया, संदीप जांगड़ा, वीना सिक्का व चुन्नीलाल को उपाध्यक्ष, नितिन जैन व अभिनंदन शर्मा को महामंत्री, अंकुश बिद्दू, कविता इंदौरा, शिवकुमार परमार, बबीता सोनी, कश्मीरी देवी, रेखा रोहिल्ला व अंकित शर्मा को सचिव, अमित बंसल को कोषाध्यक्ष, वीर सिंह को कार्यालय सचिव, राकेश सपड़ा को प्रवक्ता, विकास को आईटी प्रमुख, अंकित गर्ग को सोशल मीडिया प्रमुख, पंकज भारद्वाज को मीडिया प्रमुख और राजकमल सहगल को मन की बात प्रमुख कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज़िला प्रभारी सतेंद्र परमार और ज़िला अध्यक्ष रणवीर ढाका द्वारा की गई यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।