बाजे भगत कला प्रवीण पुरस्कार के लिए चुने गए अनिल कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार के कला मेधा पुरस्कार योजना के तहत महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के एलुमिनस अनिल कुमार को -बाजे भगत कला प्रवीण पुरस्कार के लिए चुना गया है। हरियाणा सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने रंगमंच विधा (निर्देशक) श्रेणी में अनिल कुमार को पुरस्कार के लिए चयनित किया है।
26 जून को पंचकूला में आयोजित किए जाने वाले समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर कमलों से यह पुरस्कार दिया जाएगा। एमडीयू के निदेशक युवा कल्याण जगबीर राठी, विभागाध्यक्ष (जेएमसी) प्रो हरीश कुमार, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने अनिल कुमार को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।
City Air News 

