मनचाही नौकरी पाने के लिए एक प्रभावी बायोडाटा आवश्यकः डॉ. श्वेता कुमार
आईएचएम के विद्यार्थियों को दिए सेल्फ इंट्रोडक्शन व सेल्फ ग्रूमिंग के टिप्स।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में मंगलवार को विद्यार्थियों के साक्षात्कार कौशल वृद्धि के उद्देश्य से "प्रगति पाठशाला" कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह जानकारी संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों सहित विभिन्न स्कूलों के 12वीं पास विद्यार्थी शामिल रहे।
कार्यशाला कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता कुमार ने विद्यार्थियों को इंटरव्यू में भाग लेने के तौर तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अपनी मनचाही नौकरी पाने के लिए एक प्रभावी बायोडाटा बनाने और आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू में भाग लेने की कला में निपुणता प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने एक प्रभावी बायोडाटा तैयार करने और इंटरव्यू के समय आत्मविश्वास से उत्तर देने के तरीकों की जानकारी दी। डॉ. श्वेता कुमार ने प्रतिभागियों के साथ सेल्फ इंट्रोडक्शन, सेल्फ ग्रूमिंग आदि के टिप्स भी साझा किए और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने प्रतिभागियों को संस्थान में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों व दाखिला प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान रविंद्र कुमार, तरुण हुड्डा सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।