एंटी ड्रग अवेयरनेस रैली निकाल किया नशे के खिलाफ जागरूक

एंटी ड्रग अवेयरनेस रैली निकाल किया नशे के खिलाफ जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के एंटी ड्रग अवेयरनेस सेल द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से एक एंटी ड्रग अवेयरनेस रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा स्वस्थ व सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

 

प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि नशा खास तौर पर युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए एक गंभीर सामाजिक समस्या है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और समाज में नशा-मुक्ति का संदेश फैलाएं।

 

कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रजनी कुमारी ने कहा कि नशे के कारण व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन प्रभावित होता है। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में पोस्टर लेकर तथा नारों के माध्यम से आम जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशे से दूर रहने तथा समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। इस दौरान डॉ अंजू देशवाल, डॉ सुमित कुमारी दहिया, डॉ हर्षिता छिक्कारा, डॉ ज्योति, डॉ सुमित, डॉ संदीप आदि मौजूद रहे।