पोस्टर मेकिंग में अमितेश और स्लोगन राइटिंग में गगन रहे प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में एनएसएस व वाईआरसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया। शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने की। इस दौरान नेत्रदान जागरूकता पर एक विस्तार व्याख्यान, शपथ समारोह तथा पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
बतौर मुख्य वक्ता, पूर्व नेत्र अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने उपस्थित जन को नेत्रदान की महत्ता बताते हुए शपथ दिलाई। पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए प्रतिभागियों ने रचनात्मक विचारों द्वारा नेत्रदान का संदेश दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सुमित कुमारी दहिया व डॉ. हर्षिता ने निभाई। पोस्टर मेकिंग में अमितेश और स्लोगन राइटिंग में गगन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। वाईआरसी काउंसलर डॉ. शालू जुनेजा ने मंच संचालन किया।