स्वरचित कविता प्रतियोगिता में अमीषा प्रथम

स्वरचित कविता प्रतियोगिता में अमीषा प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के महिला एवं कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को -वूमेंस वोट: पावर इन योर हैंड्स विषय पर स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया और स्वरचित कविताओं द्वारा वोट का महत्व बताया। इस कविता लेखन प्रतियोगिता में अमीषा प्रथम, हामी दूसरे तथा प्रीति सिवाच तीसरे स्थान पर रही। प्रीति नांदल को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ सीमा, कानून प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ निशा तथा डॉ प्रियंका मौजूद रहे।