दोआबा कॉलेज जालन्धर में एल्यूमनी मीट- रीयूनीयन आयोजित

दोआबा कॉलेज जालन्धर में एल्यूमनी मीट- रीयूनीयन आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित एल्यूमनी मीट में श्री चन्द्र मोहन, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी श्री विजय चोपड़ा जी को सम्मानित करते हुए। साथ में उपस्थित पूर्व विद्यार्थी। 

जालन्धर, 9 दिसंबर, 2023: दोआबा कॉलेज की जेम्स डीसीजे एल्यूमनी एसोसिएशन द्वारा एल्यूमनी मीट - रीयूनीयन का आयोजन किया गया जिसमें पदमश्री श्री विजय कुमार चोपड़ा- कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी बतौर मुख्य मेहमान, तथा श्री चन्द्र मोहन-प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल व कॉलेज प्रबन्धकर्तृ समिती बतौर प्रधानगी- समारौह, श्री ध्रुव मित्तल- कौषाध्यक्ष, कॉलेज प्रबन्धकीय समिति, श्री हरीश गुप्ता- मैंबर, कॉलेज प्रबन्धकीय समिति बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अविनाश चन्द्र- डीन, डा. सुरेश मॉगो-को-डीन, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। इस मौके पर कॉलेज के विभिन्न विभागों से शिक्षा ग्रहण कर चुके विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे 150 पूर्व विद्यार्थी उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि दोआबा कॉलेज एक परिवार के समान है तथा दोआबा परिवार की खुशी बढ़ जाती है जब वह अपने पूर्व विद्यार्थियों को अपने बीच उपस्थित पाते हैं। डा. भंडारी ने कहा कि कॉलेज कि अकादमिक, खेल-कूद, एवं गैर शैक्षणिक क्षेत्र में पिछले वर्ष की उपलिब्धयों के बारे में उपस्थिति को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज के पूर्व नामवर विद्यार्थी लोर्ड स्वरॉज पॉल ने कॉलेज में बिताए हुए अपने संसमरणों एवं योगदान की विडियो क्लिप द्वारा भावनाएँ व्यक्त कीं। गौरतलब है कि लॉर्ड स्वराज पाल ने हाल ही में कॉलेज कैम्पस में स्टूडैंट रिक्रिएशन सैंटर के निर्माण हेतु 20 लाख का दान किया है तथा कॉलेज के बहुत सारे पूर्व विद्यार्थी समय समय पर कॉलेज के विकास हेतु अपनी तरफ से स्वैछिक अनुदान प्रदान करते रहते हैं जोकि बड़े हर्ष की बात है। कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी श्री राजीव राय और श्री परमजीत सिंह सचदेवा ने भी विडियो क्लिप द्वारा कॉलेज के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त किया।  मुख्य मेहमान श्री विजय चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने सामाजिक एवं प्रौफेशनल जीवन में बहुत संघर्ष किया है तथा श्री वरिंदर जी के साथ भी मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं सकारात्मक कार्य किया है तथा दोआबा कॉलेज में बिताए हुए पलों को अपने दिल के करीब महसूस करते हैं। उन्होंने उपस्थिति को सच के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा सभी को अपने माता पिता की भरपूर ईज्जत करने के लिए प्रोत्साहित किया।  श्री चन्द्र मोहन ने श्री विजय चोपड़ा जी एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए बड़े हर्ष की बात है कि आज कॉलेज के पूर्व होनहार, देश के नामवर, प्रख्यात समाज सेवक, वरिष्ठ प्रसिद्ध पत्रकार श्री विजय चोपड़ा जी कॉलेज के प्रांगण में पधारे हैं जो कि बड़े हर्ष की बात है। उन्होंने सभी को श्री विजय चोपड़ा जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर श्री मनविंदर सिंह- डिप्टी डायैरेक्टर प्रेस, पंजाब सरकार ने अपने कॉलेज की यादों को ता•ाा करते हुए अपने प्राध्यापकों और कॉलेज से प्राप्त कदरों कीमतों का •िार्क करते हुए आभार व्यक्त किया।   इस मौक पर कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों एवं नामवर कलाकारों श्री बलविंदर बिक्की- चाचा रौनकी राम, श्री दीपक वोहरा, श्री दीपक राजा, श्री हरप्रीत रिंपी ने कॉलेज में अपने बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि कॉलेज शिक्षकों से ग्रहण की गई शिक्षा एवं जीवन मूल्यों के कारण ही समाज में इतना नाम कमा सकें हैं। उन्होंने कहा कि वह कॉलेज में भविष्य में आयोजित किए जाने वाले सभ्याचारक समारोह में प्रथम आने वाली टीमों को प्रदान की जाने वील ट्राफी को संपोसर्ड करेंगे। पूर्व विद्यार्थी- आर्ट ऑफ लिविंग के श्री दिवाँश भासकर ने भी अपने संस्थान में बिताए हुए अपने पलों को याद करते हुए  हर वर्ष की तरहं योगा एवं मैडिटेशन शिवरों में हर तरहं का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस समागम में पूर्व विद्यार्थी नेक हंस ने पंजाबी गीत, कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, तेजस व वँशिका ने गीत, भँगड़ा आदि प्रस्तुत किया। प्रो. प्रिया चोपड़ा ने मँच संचालन बखूबी किया।