आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी संगठन (लुधियाना पूर्व) ने आयोजित करवाया कोविड टीकाकरण कैंप

आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी संगठन (लुधियाना पूर्व) ने आयोजित करवाया कोविड टीकाकरण कैंप

लुधियाना: कोरोना की तीसरी लहर की आहटों के बीच एवं बैंक कर्मियों तथा उनके पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थय का ख्याल रखते हुए आज शहर के प्रमुख बैंक पंजाब नैशनल बैंक के फिरोजपुर रोड स्थित परिसर में विशेष कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी संगठन की लुधियाना पूर्व ईकाई द्वारा आयोजित किया गया। इस कैंप में बैंक कर्मियों के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों ने कोविड वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज़ का टीका लगवा स्वयं को सुरक्षित किया।

इस टीकाकरण कैंप का उदघाटन सुमांता मोहन्ती, अंचल प्रबंधक के करकमलों द्वारा किया गया। उनके साथ जतिंद्र मनकोटिया मंडल प्रमुख लुधियाना पूर्व श्री दलजीत सिंह, उप अंचल प्रमुख श्री संजीव सिंगला सहायक महाप्रबंधक भी उपस्थित थे। इस टीकाकरण कैंप की विशेषता यह रही कि टीका लाभार्थियों ने गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाया गया एवं उसी अनुसार उन्हें स्लॉट वितरित किए गए ताकि टीकास्थल पर भीड़ इक्कठी न हो

इस कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए ए आई पी एन बी ओ संगठन के सचिव रोहित कक्कड़, सचिव ने कहा कि आज 122 लोगो ने इस कैंप का लाभ लिया है। रोहित कक्कड़ सचिव तथा नवीन बंसल, अध्यक्ष एवं दिनेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए आई पी एन बी ओ, लुधियाना ने इस कैंप के सफल आयोजन के लिए संगठन के मेंटर अशोक अरोड़ा एवं समाज सेवी घरप्रीत सिंह का भी धन्यवाद प्रकट करते हुए, सभी को कोरोना से बचने के सभी उपाय अपनाने का अनुरोध पुन: दोहराया।