एग्री स्टैक पोर्टल के माध्यम से कृषि से संबंधित सभी योजनाएं होंगी एकीकृतः डीसी सचिन गुप्ता

पोर्टल पर सभी किसानों का डाटा होगा पंजीकृत।

एग्री स्टैक पोर्टल के माध्यम से कृषि से संबंधित सभी योजनाएं होंगी एकीकृतः डीसी सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए एग्री स्टैक पोर्टल के माध्यम से सभी योजनाओं को एकीकृत किया जा रहा है। डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन-2024 के तहत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) का प्रयोग करते हुए एग्री स्टैक पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसमें सभी किसानों का डाटा पंजीकृत किया जाएगा ताकि भविष्य में विभाग द्वारा दी जा रही सभी स्कीमों/योजनाओं का लाभ किसान आसानी से प्राप्त कर सकें।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी गांवों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा किसानों का पंजीकरण पोर्टल पर किया जाएगा। इस कड़ी में रविवार को योजना का शुभारंभ करते हुए जिला के 6 गांवों क्रमश: सांपला खंड के गांव चुलियाना, कलानौर खंड के काहनौर, रोहतक खंड के मकड़ौली खुर्द, महम खंड के गांव मोखरा खास व मुरादपुर टेकना तथा लाखनमाजरा खंड के खरक जाटान में प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू किया गया। उपरोक्त 6 गांवों में विभागीय टीमों का गठन करके फील्ड में भेजा जा चुका है। भविष्य में जिला के सभी गांवों को इस योजना में शामिल किया जाएगा, जिसके लिए विभागीय टीमों का गठन किया जा रहा है। शीघ्र ही प्रत्येक गांव में कैम्पों का आयोजन करके सभी किसानों को पंजीकृत किया जाएगा।