रंगोली में अक्षिता, मेहंदी में निकिता ने बाजी मारी
बीएमयू में मनाया हरियाली तीज महोत्सव।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि के नर्सिंग विभाग द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मेहंदी सज्जा, रंगोली तथा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम तथा एएनएम की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने पारंपरिक रंगों, डिजाइनों के माध्यम से सृजनात्मकता का परिचय दिया।
रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग की छात्रा अक्षिता, मेहंदी प्रतियोगिता में जीएनएम की निकिता और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर की ललित एवं तानिया की जोड़ी ने प्रथम स्थान पाया।
निर्णायक की भूमिका सहायक प्रोफेसर मोनिका चाहर तथा एसोसिएट प्रोफेसर सुमन राठी ने निभाई। इस दौरान विभाग के शिक्षक मौजूद रहे।