आईएचटीएम के अजय कुमार सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में चयनित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के छात्र अजय कुमार का चयन सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में हुआ है। अजय कुमार ने यूजीसी की जेआरएफ परीक्षा भी उत्तीर्ण की है तथा वर्तमान में होटल एवं टूरिज्म मैनेजमेंट में पीएचडी भी कर रहे हैं।
अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए अजय कुमार ने कहा कि यह चयन उनकी मेहनत के साथ-साथ विवि में उपलब्ध अनुकूल शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। उन्होंने अपने चयन का श्रेय आईएचटीएम के निदेशक एवं अपने पीएचडी पर्यवेक्षक प्रो. आशीष दहिया को दिया। उन्होंने प्रो. संदीप मलिक, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनूप, डॉ. शिल्पी, डॉ. सुमेघ सहित अन्य शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया।
आईएचटीएम के निदेशक एवं शिक्षकों ने अजय कुमार को बधाई देते हुए अन्य छात्रों से भी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
Girish Saini 

