राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में माह भर चलेगा एड्स जागरूकता अभियानः सिविल सर्जन

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में माह भर चलेगा एड्स जागरूकता अभियानः सिविल सर्जन

रोहतक, गिरीश सैनी। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में 12 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक आमजन को जागरूक करने के लिए एड्स जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी, पंचकूला के निर्देशन में स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता सत्र, सीएससी सेंटर पर जागरूकता एवं जांच सत्र, सेमिनार, रेड रन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि गतिविधियां आयोजित कर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।


सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां एचआईवी एड्स प्रभावित लोगों को हर माह 2250 रुपए की मासिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1097 पर काल कर कोई भी व्यक्ति एचआईवी एवं एड्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है और आईसीटीसी पर जाकर अपनी जांच करवा सकता है। यह पूर्ण रूप से गुप्त और मुफ्त है। एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति को एआरटी केंद्र पर दवा भी मुफ्त मिलती हैं।


सिविल सर्जन ने कहा कि एचआईवी एड्स से संक्रमित व्यक्ति समय पर इलाज लेकर अपने परिवार का बचाव व पालन पोषण सही तरीके से कर सकता है। इस कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया कर्मियों को एक माह तक आयोजित होने वाले शिविरों की गतिविधियों की सक्रिय रिपोर्टिंग कर आमजन को जागरूक करना था।

 

बतौर मुख्य वक्ता, दिशा जींद से क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर मनोज कुमार ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी तथा इस कार्यक्रम में पत्रकारों की सक्रिय भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला नोडल अधिकारी डॉ दिनेश गर्ग (एचआईवी एड्स) ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।