एआई का शोध के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदानः प्रो. संदीप

बहादुरगढ़, गिरीश सैनी। नवीनतम प्रौद्योगिकी ने शोध के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया है, जिससे शोध की प्रक्रिया अधिक प्रभावी और सुलभ हो गई है। ये बात एमडीयू के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस विभाग के प्रोफेसर डॉ. संदीप दलाल ने वैश्य महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़ में आयोजित विशेष व्याख्यान में कही।
बतौर मुख्य वक्ता, प्रो. संदीप दलाल ने- इंपैक्ट ऑफ टेक्नोलॉजीज ऑन रिसर्च विषय पर विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि आज एआई जैसी नवीनतम तकनीकों से शोध प्रक्रिया को गति मिली है। उन्होंने कहा कि एआई शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान में प्रत्येक शिक्षक, शिक्षार्थी और शोधार्थी की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं पर ध्यान देकर गुणवत्ता को प्रभावशाली बना सकता है। इससे शोध की प्रक्रिया में दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलती है। एआई शोध के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। डॉ. शालू ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। डॉ. भारती ने आभार जताया। इस दौरान शिक्षक व छात्राएं मौजूद रहे।