अग्रवाल समाज का राष्ट्र निर्माण में हमेशा रहा अहम योगदान: स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता 

अग्रकुल देवी महालक्ष्मी मंदिर का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास। 

अग्रवाल समाज का राष्ट्र निर्माण में हमेशा रहा अहम योगदान: स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता 

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा एक रूपया एक ईट चौक स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रकुल देवी महालक्ष्मी मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर तथा मेयर मनमोहन गोयल मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल ने की। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के संरक्षक राजेश जैन, प्रधान सुशील गुप्ता, राकेश गोयल, नरेश गोयल व लोकेश जैन ने अतिथियों का स्वागत किया और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मंच संचालन परम भूषण आर्य ने किया। समारोह का शुभारम्भ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने संबोधन me कहा कि अग्रवाल समाज का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा अग्रकुल देवी महालक्ष्मी का मंदिर निर्माण एक मिसाल है। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। महापुरूषों के नाम पर सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  
ट्रस्ट के संरक्षक राजेश जैन ने कहा कि अग्रवाल समाज ने हमेशा ही मानवता भलाई के लिए कार्य किए है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। 
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के  लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर राजीव जैन, सुशील गुप्ता, डॉ. चन्द्र गर्ग, भारत भूषण मित्तल, जम्बू जैन, डॉ महेश गोयल, वी.के. जैन, विवेक जैन, डॉ. विपिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।