राष्ट्रीय विधिक सेवाएं दिवस पर एडवोकेट कश्यप को मिला बेस्ट पैनल एडवोकेट अवार्ड
रोहतक, गिरीश सैनी। निशुल्क कानूनी सेवाओं से संबंधित भारत के सबसे बड़े पर्व राष्ट्रीय विधिक सेवाएं दिवस के अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के पैनल के अधिवक्ता राजबीर कश्यप को ब्रेस्ट पैनल एडवोकेट हरियाणा, आउटरीच एक्टिविटी तथा बेस्ट पैनल एडवोकेट, आउटरीच एक्टिविटी सेंट्रल जोन अवार्ड देकर सम्मानित किया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सभागार में प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अनिल कौशिक ने ये अवार्ड देकर राजबीर कश्यप को सम्मानित किया। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता व प्राधिकरण कर्मी मौजूद रहे।
Girish Saini 


