यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम की एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम की एडवाइजरी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बैठक में यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम की गतिविधियों का ब्यौरा लिया और भविष्य की योजनाओं एवं गतिविधियों बारे जानकारी ली। उन्होंने आउटरीच प्रोग्राम द्वारा समाज में जागरूकता की अलख जगाने का आह्वान किया तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के निदेशक प्रो. राधेश्याम ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। इस बैठक में आउटरीच प्रोग्राम की गतिविधियों बारे गहन विचार-मंथन किया गया और आगामी सत्र में आउटरीच प्रोग्राम की गतिविधियों के अस्थायी कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. तिलक राज, सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल, मिडटाउन ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर यूनिवर्सिटी आउटरीच डॉ. कर्मवीर श्योकंद व डॉ. एकता नरवाल, यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. सुरेन्द्र यादव व डॉ. आरती, एमकेजेके, पं एनआरएस राजकीय महाविद्यालय, जीवीएम कालेज तथा वैश्य कन्या आर्य महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टूडेंट वालंटियर्स आशीष, पल्लवी, वर्षा, आंचल तथा जतिन ने भी अपने महत्त्वपूर्ण इनपुट्स दिए।