भारत को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं स्वदेशीः सतीश कुमार
राइजिंग इंडिया एंड चेंजिंग वर्ल्ड ऑर्डर विषयक सेमिनार।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आज भारत के बदलते वैश्विक परिप्रेक्ष्य और उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय भूमिका पर केंद्रित- राइजिंग इंडिया एंड चेंजिंग वर्ल्ड ऑर्डर विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ वक्ताओं ने वैश्विक राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक परिवर्तनों की पृष्ठभूमि में भारत की उभरती भूमिका पर गहन विचार-विमर्श किया।
इस राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ स्वदेशी जागरण मंच, आर.के. पुरम, नई दिल्ली के आर्थिक विश्लेषक सतीश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में तेजी से उभर रहा है। आज का भारत केवल उभरती अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर निर्णय लेने वाली एक महत्वपूर्ण शक्ति बन चुका है। उन्होंने भारत को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी अपनाने पर जोर देने की बात कही।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भारत अब केवल विकासशील देश नहीं, बल्कि वैश्विक शक्ति संतुलन में एक निर्णायक भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत को स्किल्ड यूथ की जरूरत है और एनईपी 2020 इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
बाबा मस्तनाथ विवि के पूर्व कुलपति प्रो. आर. एस. यादव ने बतौर की नोट स्पीकर अपने संबोधन में कहा कि विश्व व्यवस्था में निरंतर हो रहे बदलावों के बीच भारत की स्थिति और रणनीति को समझना आज समय की आवश्यकता है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर अपने संबोधन में कहा कि आज भारत बुलंदी के पायदान पर खड़ा है। उन्होंने विकसित देशों के अनुरूप भारत के सूचना प्रवाह को मजबूत करने की दिशा में बल देने की बात कही।
सेमिनार के संयोजक डा. प्रदीप कुमार ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। डा. ज्योति ने सेमिनार की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. ममता रानी ने किया। इस दौरान विभिन्न विभागों एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


