जीजेयू में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू

विभिन्न सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स भी आरम्भ।

जीजेयू में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इन कोर्सों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया चलाई जा रही है। प्रोस्पेक्टस जीजेयू की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जीजेयूएसटी.एसी.इन पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे।

इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेंद्र कुमार, कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर, निदेशक पीडीयूसीआईसी मुकेश अरोड़ा, सहायक कुलसचिव अशोक कौशिक व कुलपति के ओएसडी संजय सिंह मौजूद रहे।

कुलपति ने बताया कि इस बार अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट में कई नए कोर्स भी आरम्भ किए गए हैं। सभी नए कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत हैं जबकि पहले से चल रहे अंडर ग्रेजुएट कोर्सों को भी नई शिक्षा नीति के तहत परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि कम तथा मध्य अवधि के सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स भी आरम्भ किए जा रहे हैं। सभी कोर्स विद्यार्थियों के रोजगार परक तथा उनके कौशल में वृद्धि करने वाले हैं। अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला प्रक्रिया पहले से ही चल रही हैं। अंडर ग्रेजुएट कोर्सों के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 28 जून हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी कोर्सों में विद्यार्थियों को वार्षिक क्रेडिट स्कोर प्रदान किया जाएगा जिसके तहत विद्यार्थी बीच अवधि में भी डिग्री ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि बीएससी एमएससी कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को तीन साल बाद बीएससी की डिग्री मिलेगी। चौथा साल पूर्ण करने पर विद्यार्थी को बीएससी ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री मिलेगी जिससे आगामी शोध के क्षेत्र में जाने के लिए आसानी होगी। यदि विद्यार्थी बीएससी एमएससी कोर्स में पांच वर्ष लगाता है उसको एमएससी की डिग्री प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि क्रेडिट स्कोर वाले विद्यार्थी एक वर्ष की अवधि के बाद अपना संस्थान भी बदल सकते हैं।

उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी कोर्सों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी चार साल की बीएससी ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री प्राप्त करने के बाद सीधा पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे। पहले पीएचडी में दाखिला लेने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य थी।

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एम.टेक. कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एम.टेक. एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, एम.टेक. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एम.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एम.टेक. प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, एम.टेक. नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एम.टेक. फूड टेक्नोलॉजी, एमटेक. जियो इंफॉर्मेटिक्स, एम.फार्मा. फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री, एम.फार्मा. फार्मास्टैटिक्स, एम.फार्मा. फार्माकोलॉजी, एम.फार्मा. फार्माकोलॉजी, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (ऑर्थोपेडिक), मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी, (स्पोर्ट्स), मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (न्यूरोलॉजी), मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (कार्डियो थोरिक एंड पुलमोर्नरी डिसॉडर), एम.ए. जनसम्पर्क, एम.ए. अंग्रेजी, एमएससी. साइकोलॉजी, एमबीए हेल्थकेयर, एमएससी. बॉटनी, एमएससी जूलॉजी, एम.एससी. कम्प्यूटर साइंस (आर्टीफिशल इंटेलिजेंस एंड डाटा साईंस), मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, एम.ए. एजुकेशन, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (अंडर एसएफएस), एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी. केमिस्ट्री, एमएससी. एनवायरमेंट साइंस, एमएससी. फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी. मैथमेटिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमएससी. इकोनॉमिक्स, एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) एमबीए फाइनेंस, एमबीए मार्केटिंग, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस, एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स, मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.कॉम.), एम.ए. हिंदी, पी.जी. डिप्लोमा इन गाईडेंस एंड काउंसलिंग तथा पी.जी. डिप्लोमा इन योगा साईंस एंड थेरेपी शामिल है।

वहीं अंडर ग्रेजूएट कोर्सों में इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी फिजिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी केमेस्ट्री, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी मैथमेटिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी (लाइफ साईसिज्) एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/बॉटनी/जूलॉजी, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी इकोनोमिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी साईकोलोजी, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी जियोग्राफी, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एमएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) कंप्यूटर र्साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस), बीए (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ फिजियोथरेपी, बी.वोक (फूड प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों में विद्यार्थियों को न्यू शिक्षा नीति-2020 के तहत एंट्री तथा एग्जिट का प्रावधान किया गया है।

इसके साथ ही, सर्टिफिकेट कोर्सेज् में सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच लैंग्वेज, जर्मन लैंग्वेज, मंडारिन लैंग्वेज तथा स्पैनिश लैंग्वेज कोर्स शामिल हैं। ये सभी कोर्स 3 से 6 माह की अवधि के होंगे। डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा कोर्सेज इन फ्रेंच लैंग्वेज, जर्मन लैंग्वेज, मंडारिन लैंग्वेज, स्पैनिश लैंग्वेज तथा डिप्लोमा कोर्स ऑफ ट्रांसलेशन फ्रॉम इंग्लिश टू हिंदी एंड हिंदी टू इंग्लिश शामिल हैं। डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष की रहेगी। सर्टिफिकेट कोर्सेज् में सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजनेस डाटा एनालिसिस, बिजनेस स्किल तथा टैक्सेशन एंड टैक्स प्लैनिंग कोर्स शामिल हैं। इन सभी कोर्सों की अवधि 2 से 3 माह रहेगी।