हिंदू कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया जारी
एनईपी-2020 के तहत उपलब्ध कोर्सेज में उत्साह दिखा रहे विद्यार्थी।
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में जारी दाखिला प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थी एनईपी-2020 के तहत उपलब्ध कोर्सेज में उत्साह दिखा रहे हैं। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने बताया कि कॉलेज में यूजी कोर्सेज की दाखिला प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए विशेष कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी के सदस्य विद्यार्थियों व अभिभावकों को एनईपी-2020 के तहत उपयुक्त विषयों के चुनाव के बारे में जानकारी देते हैं।
एडमिशन कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप कुमार ने बताया कि यूजी के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएजेएमसी, बीसीए, बीबीए की सीमित रिक्त सीटों पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दाखिले किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को पीजी कोर्सेज की प्रथम मेरिट सूची डिस्पले होगी। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एनएसएस इकाई द्वारा हेल्प-डेस्क की सुविधा प्रदान की गई।
Girish Saini 

