एमडीयू में पीएचडी की 457 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ
सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर तक।
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमडीयू में पीएचडी पाठ्यक्रम का प्रॉस्पेक्टस कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने जारी किया। इस सत्र में विभिन्न विषयों में कुल 457 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 7 नवंबर तक विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू का उद्देश्य अनुसंधान को समाज की आवश्यकताओं से जोड़ना और युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। विवि शोध के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नई शोध नीतियों, उन्नत प्रयोगशालाओं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अवसरों पर भी कार्य कर रहा है।
इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, डीन आर एंड डी प्रो. हरीश दुरेजा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
Girish Saini 

