राजकीय व निजी आईटीआई में में दाखिले 30 अगस्त तकः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 में दाखिले लेने के लिए इच्छुक आवेदकों को अन्तिम अवसर देते हुए विभाग ने ऑन-द-स्पॉट दाखिला आवेदन की तिथि 30 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है।
उन्होंने बताया कि हसनगढ़ आईटीआई में कुल 18 व्यवसायों में 361 सीटें खाली हैं। दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई हसनगढ़ में आकर हेल्पडेस्क पर नि:शुल्क आवेदन कर इन व्यवसायों में दाखिला ले सकते हैं। दाखिले सम्बन्धी अन्य जानकारी एडमिशन पोर्टल https://admissions.itiharyana.gov.in पर उपलब्ध हैं।