प्रशासनिक सचिव ने मंडियों का दौरा कर किया खरीद कार्य का निरीक्षण
मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को उ समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
रोहतक, गिरीश सैनी। फरीदाबाद मंडल के आयुक्त एवं जिला के प्रशासनिक सचिव संजय जून ने निर्देश दिए हैं कि मंडियों में फसल खरीद का कार्य सुचारू रूप से किया जाए। प्रशासनिक सचिव ने शनिवार को उपायुक्त सचिन गुप्ता व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रोहतक व सांपला मंडी में जाकर खरीद कार्यों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि मंडियों में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को लेकर अगर वेरिफिकेशन का कोई मामला सामने आता है तो उसका मंडी में ही समाधान किया जाए। उन्होंने गेट पास, वेरिफिकेशन, लिफ्टिंग व बारदाना के बारे में मौके पर रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। प्रशासनिक सचिव ने मंडी में किसानों व आढ़तियों से भी मुलाकात कर खरीद कार्य बारे जानकारी ली और अपने सामने फसलों की नमी की भी जांच करवाई। उन्होंने किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाय उसका उचित प्रबंधन करने की अपील की।
गौरतलब है कि रोहतक व सांपला मंडी में बाजरा व पीआर धान की खरीद का कार्य हरियाणा वेयरहाउस एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। सरकार द्वारा बाजार का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2775 तथा पीआर धान का 2389 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। रोहतक मंडी में शनिवार तक 3703 क्विंटल बाजरा की आवक हुई है, जिसमें से 3600 क्विंटल की बिक्री हो चुकी है। इसी प्रकार से 17102 क्विंटल पीआर धान की आवक हुई है और 8500 क्विंटल की बिक्री हो चुकी है। मंडी में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन में 10 रुपए के हिसाब से खाने की थाली उपलब्ध करवाई जा रही है।
Girish Saini 


