गांव इस्माइला 11बी में प्रशासन आपके गांव व रात्रि ठहराव कार्यक्रम 6 नवंबर को: एडीसी नरेंद्र कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई विशेष पहल के तहत सांपला खंड के गांव इस्माइला 11बी में 6 नवंबर को दोपहर बाद 2:30 मिनट पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन आपके गांव कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी दिन सायं 5 बजे इसी विद्यालय में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें उपायुक्त सचिन गुप्ता ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के साथ-साथ प्रदेश व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेंगे। संबंधित विभाग 6 नवंबर को गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं का मौके पर लाभ देंगे तथा मौके पर समस्याओं का निपटारा भी किया जाएगा।
Girish Saini 

