सम्पत्ति कर भरने के लिए लगेंगे अतिरिक्त काउंटर, टोकन सिस्टम होगा चालू
निगमायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने किया नागरिक सुविधा केन्द्र का औचक निरीक्षण।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने निगम कार्यालय में नागरिक सुविधा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तवर्ष (2025-2026) के सम्पत्ति कर पर प्रदेश सरकार द्वारा 31 जुलाई 2025 तक भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। निगम आयुक्त ने कहा कि करदाताओ को छूट का लाभ देने के लिए कार्यालय में सम्पत्तिकर जमा करने के लिए दो अतिरिक्त काउंटर चालू किए जायेंगें। इसके अलावा नगर निगम कार्यालय में जल्द ही टोकन सिस्टम चालू किया जाएगा, जिसके लिए स्क्रीन व मशीन लगाई जा चुकी है।
निगमायुक्त ने आमजन से अपील की है कि हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं और अपने सम्पत्तिकर का समय पर भुगतान करें।
Girish Saini 

