नशा एक अभिशाप हैः डॉ. श्रीभगवान
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. श्रीभगवान ने बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर की राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेडक्रॉस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।
डॉ. श्रीभगवान ने अपने संबोधन में नशा क्या है, नशे के प्रकार, नशे के कारण एवं नशा मुक्ति के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा एक अत्यधिक खतरनाक समस्या है, जिससे लोगों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। नशा एक अभिशाप है । इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ. मंजीत कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। गणित विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस दौरान बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण विभाग डॉ. रवि कुमार राणा, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण भट्ट, एनएसएस समन्वयिका डॉ. प्रीति, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय दांगी, डॉ. कविता, डॉ. मोनिका एवं एनएसएस स्वयंसेवक, यूथ रेडक्रॉस तथा एनसीसी के कैडेट मौजूद रहे।
Girish Saini 

