दोआबा कॉलेज में ट्रांसलेशन पर ऐड-ऑन-कोर्स आयोजित
जालन्धर, 21 नवंबर, 2023: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट अंग्रेजी विभाग द्वारा बीएजेएमसी के विद्यार्थियों के लिए ट्रांसलेशन- ऐड-ऑन-कोर्स- 30 दिनों का स्किल डिवैल्पमेंट सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. ईरा शर्मा- विभागअध्यक्षा, प्रो. संदीप चाहल-संयोजक और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि जर्नलिज़्म के विद्यार्थियों के लिए यह विशेष ट्रांसलेशन का वेल्यू एडिड स्किल डिवैल्पमेंट ऐड-ऑन-कोर्स अंग्रेजी विभाग द्वारा करवाया गया है जिसके अंतर्गत विभाग के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी से हिन्दी व पंजाबी भाषा में ट्रांसलेशन के गुर के बारे में बताया जिससे कि वह मीडिया उद्योग में बखूबी इस्तेमाल कर आगे बढ़ सकते हैं।
प्रो. संदीप चाहल व डा. नमरता निस्तांदर ने इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को ट्रांसलेशन के अंतर्गत बेसिक ग्रामर, ट्रांसलेशन माड्यूलस, मुहावरे, फ्रेज़ल वर्बस, ईडियमस, वर्ड पावर, सन्टैंस कन्सट्रक्शनस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।