एडीसी नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को दिए शिकायतों के गंभीरता से निदान के आदेश

बुधवार को समाधान शिविर में आई 25 शिकायतों में से 7 का मौके पर निपटारा।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को दिए शिकायतों के गंभीरता से निदान के आदेश

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे के सख्त निर्देश दिए। समाधान शिविर में बुधवार को 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 7 का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है।  

 

एडीसी नरेंद्र कुमार ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल व अन्य अधिकारियों के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायत का मौके पर समाधान किया जाए।

 

एडीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की नई पहल के तहत नागरिकों की प्रत्येक शिकायत के निदान के लिए प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय एवं नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस दौरान सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश भारद्वाज, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप, जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

15/1