एडीसी नरेंद्र कुमार ने दिए समाधान शिविर व अन्य पोर्टल की लंबित शिकायतों के तुरंत निपटारे के निर्देश
हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ ने वर्चुअली शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की।
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविर सहित अन्य सभी शिकायत पोर्टल की लम्बित शिकायतों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करें। अधिकारी समाधान शिविर की रि-ओपन हुई शिकायतों को भी शीघ्र निपटाए।
एडीसी नरेंद्र कुमार समाधान शिविर की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की वर्चुअली समीक्षा की गई। स्थानीय स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ समाधान शिविर की लंबित व रि-ओपन हुई शिकायतों की समीक्षा की तथा इन शिकायतों के जल्द निपटारे बारे निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर, जन संवाद पोर्टल, सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकिंग तथा सीपीग्रामस सभी पोर्टल की लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करवाए। इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मंजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, उप-कृषि निदेशक डॉ. सुरेंद्र मलिक, डीटीपी सुमनदीप, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता जगमाल, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 


