सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा को लेकर एडीसी नरेंद्र कुमार ने दिए आवश्यक दिशानिर्देश
21 नवंबर को गांव गद्दी खेड़ी से शुरू होकर मानसरोवर पार्क पर होगी संपन्न।
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों की कड़ी में जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यह पदयात्रा 21 नवंबर को गांव गद्दी खेड़ी चौक से मानसरोवर पार्क तक निकाली जाएगी, जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा लगभग 2000 युवाओं के भाग लेने की संभावना हैं। इस दौरान स्कूली छात्र रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मार्ग में जनप्रतिनिधियों द्वारा पदयात्रा का स्वागत किया जाएगा। बैठक में माय भारत के साथ सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि, पदयात्रा के संयोजक राजेंद्र रावत, माय भारत केंद्र से रिटायर्ड सूबेदार जय शंकर व परवीन मौजूद रहे।
Girish Saini 

