एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर की शिकायतों के तुरंत निदान के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नागरिकों की शिकायत के निदान के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। सरकार द्वारा हर शुक्रवार को समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की वर्चुअली समीक्षा की जा रही है।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक के साथ नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई के दौरान पेयजल कनेक्शन से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वार्ड नंबर 21 में अमृत कॉलोनी में सीवर लाइन में शीघ्र पेयजल कनेक्शन करवाएं ताकि नागरिकों को पेयजल उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नागरिक समाधान शिविर में अपनी शिकायत अथवा समस्या को साधारण कागज पर लिखकर लाए। इसके लिए उन्हें कंप्यूटर से टाइप करवाने की आवश्यकता नहीं है। लिखने में असमर्थ नागरिकों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रबंध किए गए है। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, अरूण मुंजाल, विजय दलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, एलडीएम अमित खत्री, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।