एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर की रि-ओपन हुई शिकायतों पर ध्यान देने के निर्देश दिए
                        रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविर की रि-ओपन हुई शिकायतों पर भी ध्यान केंद्रित करें। समाधान शिविर में प्राप्त हर शिकायत का यथाशीघ्र उचित निपटारा किया जाए।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेयजल पाइप लाइन व सीवर की लीकेज को तुरंत ठीक करवाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार एक छत के नीचे नागरिकों की हर शिकायत के तुरंत निदान के लिए सप्ताह के हर सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने समाधान शिविर में राजस्व विभाग, विकास एवं पंचायत, पुलिस, नगर निगम, जनस्वास्थ्य, कॉमन सर्विस सेंटर, परिवार पहचान पत्र इत्यादि से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को मौके पर निपटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, परिवहन प्रबंधक नवीन कुमार, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, एलडीएम महाबीर प्रसाद, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
                            
                
                                    Girish Saini                                 
        
        
        
