एडीसी नरेंद्र कुमार ने कृषि भूमि से युद्ध स्तर पर जल निकासी के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए
भैंसरू कलां व खुर्द में जल निकासी कार्यों का निरीक्षण किया।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार ने सांपला खंड के गांव भैंसरू खुर्द एवं भैंसरू कलां का दौरा कर जल निकासी के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने भैंसरू कलां में ठोस कचरा प्रबंधन शैड, ग्राम सचिवालय में उपलब्ध सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि कृषि भूमि से जल निकासी के कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए ताकि फसलों को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों के माध्यम से जल निकासी के पुख्ता प्रबंध किए गए है तथा संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांव भैंसरू कलां में बनाए गए ठोस कचरा प्रबंधन शेड का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में स्थित ग्राम सचिवालय परिसर का निरीक्षण करने के साथ-साथ उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।