एडीसी नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को दिए समाधान शिविर की शिकायतों का मौके पर निपटारे के निर्देश

एडीसी नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को दिए समाधान शिविर की शिकायतों का मौके पर निपटारे के निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करें। नागरिकों की शिकायतों का मौके पर निदान के प्रयास करें ताकि उन्हें राहत मिले। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार हर नागरिक की प्रत्येक शिकायत के तुरंत निदान के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।


एडीसी नरेंद्र कुमार ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह व नगराधीश अंकित कुमार के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें तथा इसकी रिपोर्ट भी भिजवाए।

 

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नगराधीश के साथ सीएम विंडो, जन समाधान, एसएमजीटी एवं समाधान शिविर की लंबित शिकायतों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटारे बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं से उनकी समस्या के समाधान बारे फीडबैक भी लिया जा रहा है।

इस दौरान यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।