एडीसी नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करें।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालय पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की निरंतर मुख्यमंत्री कार्यालय व मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा वर्चुअली निगरानी की जा रही है तथा हर शुक्रवार को शिकायतों के निपटारे की समीक्षा भी की जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि नागरिक अपनी शिकायत या समस्या को हाथ से साधारण कागज पर लिखकर लाए। समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा अपनी शिकायत को कंप्यूटर से टाइप करवाकर लाना जरूरी नहीं है। नागरिक केवल अपनी शिकायत को साधारण कागज पर लिखकर लाए। यदि कोई नागरिक लिखने में असमर्थ है तो समाधान शिविर में उनकी शिकायत लिखने के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में बखेता गांव की 24 वर्षीय दिव्यांग ज्योत्सना ने व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने की गुहार लगवाई थी। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला रेडक्रॉस सचिव को निर्देश दिए थे कि ज्योत्सना को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाए ताकि वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से आ-जा सके। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आदेश प्राप्ति के मात्र 2 घंटे के अंदर आवेदक ज्योत्सना को घर जाकर व्हीलचेयर प्रदान की गई। जिला प्रशासन द्वारा मात्र कुछ घंटो में व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने पर ज्योत्सना ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, स्वास्थ्य विभाग के जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के मौजूद रहे।