एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए

एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र उचित निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों को निपटाने के सार्थक प्रयास करें, ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।


एडीसी नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीएमसी जितेंद्र सिंह के साथ नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए।

 

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के अलावा जनसंवाद, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल की लंबित शिकायतों का भी शीघ्र समाधान करवाया जाए।


इस दौरान डीटीपी सुमनदीप, टीएम नवीन कुमार, कार्यकारी अभियंता संजीव, गगन पांडे, विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।